अपनी किसी परेशानी के निवारण हेतु आप सुबह 10 a.m. बजे से दोपहर 12 p.m. तक भारतीय समय अनुसार श्री नरेन्द्र भूषण खरे से निशुल्क परामर्श कर सकते हैं ।
NANUAJI
Monday, 18 March 2013
ननुआँ जी के श्री मुख से ......
* ननुआँ जी कहतें हैं कि स्त्री लक्ष्मी स्वरुपा है और यदि उसे सताओगे तो माँ लक्ष्मी अप्रसन्न होयेंगी और ऐसे में निर्धन होना स्वाभाविक है । ननुआँ जी यह भी कहते हैं कि कभी भी लक्ष्मी जी गन्दगी में नहीं आती और न ही वहाँ जहाँ झाड़ू का अपमान होता हो ( झाड़ू को फेकना या उस पर पैर रख कर निकल जाना )। क्यों कि ऐसे घर में कुलक्ष्मी का निवास होता है।
* ननुआँ जी कहते हैं कि कभी भी किसी व्यक्ति को पेड़ के निचे , सूर्य और चन्द्र के सामने मुँह करके पेशाब नहीं करनी चाहिये और स्त्रियों को मासिक धर्म की अवधि में नदी व तालाब में स्नान नहीं करना चाहिये। ( यदि किसी महिला ने कभी मासिक धर्म के समय नदी या तलब में स्नान किया है तो वह माँ गंगा का पाप मुक्ति उपाए करे । )
* ननुआँ जी कहते हैं की जब भी कोई व्यक्ति कोई मन्नत माँगे या कोई प्रसाद बोले तो उसे तभी पूरा कर देना चाहिये क्यों की भूल जाने पर उसे कष्टों का सामना करना पड़ता है ।
* ननुआँ जी कहते हैं कि अगरबत्ती के पैकेट , निमंत्रण पत्र, अखबार आदि जिन में देवी/देवताओं की तस्वीर बनी हो तो पहले उन से देवी/देवताओं की तस्वीर काट लें फिर उन्हें फेके और बाद में तस्वीरों को बहते जल में बहादें ।
* ननुआँ जी कहते हैं कि यदि घर में की व्यक्ति को शराब की लत हो तो घर का कोई भी व्यक्ति एक कटोरी में चीनी के कुछ दाने रख 5 अगरबत्ती जलाये ( 1 आड़ी औए 4 खड़ी ) और ननुआँ जी का आवाहन कर प्रार्थना करे कि " ननुआँ जी आप आइये जिस किसी को भी ये भोग - भेंट दिलाना हो उसे दिलायें और उनकी कृपा करवायें और आप भी कृपा करें और .................( शराबी व्यक्ति का नाम ) की शराब की लत छुड़ायें । " ऐसा तीन बार कहें और फिर उन चीनी के दानों को शराब में दल दें ।
अगर इससे लाभ है तो इस प्रक्रिया को जारी रखें और अगर 21 दिन तक यह करने पर भी कोई फायदा नहीं है तो किसी ननुआँ जी से दृष्टि प्राप्त शिष्य से कारण तथा उपाए जाने । ( जब शराब पीने वाला व्यक्ति इस अवस्था में आजाये कि आप उससे इसबारे में बात कर सके तो उसे प्रेम से दारू छोड़ने के लिए समझये क्यों कि शराब छोड़ने के लिए द्रिड़ इक्षाशक्ति की भी जरूरत होती है। )
* अगर किसी की कुसंगती छुड़वानी हो तो छत पर जा कर साफ़ जगह पर ननुआँ जी का 5 अगरबत्ती जला कर ( 1 आड़ी औए 4 खड़ी ) आवाहन करें - "ननुआँ माँ त्रिपुरा सुंदरी आप आइये और अमुक व्यक्ति ( नाम ) की कुसंगति छुड़वाइये और अपनी कृपा करिए । " फिर निम्नलिखित विधि करें -
छत पर 27 बताशे 4 लाइनों में ( 7 - 7 बताशे 3 लाइन में और चौथी लाइन में 6 बताशे ) रखे और फिर उन पर एक - एक बूँद जल चड़ायें और हाथ जोड़ लें ।
* ननुआँ जी कहते हैं कि अगर किसी के घर में सम्पत्ति का बटवारा हो रहा हो तो ननुआँ जी के साथ माँ लक्ष्मी जी का आवाहन करें और उन्हें पेड़ा का भोग दें और ननुआँ जी के माध्यम से प्रार्थना करें की उचित बटवारा हो ।
* अगर किसी को बिना किसी कारण के सुस्ती बनी रहती है तो आलू का पराठा या कचौड़ी लें और और "ननुआँ बिजली बहन आप ये भोग लें और हमारे अन्दर शक्ति और चमक पैदा करें । "
अगर किसी ने दीमक मारें हैं तो भी शारीर में सुस्ती आती है इसके लिये ननुआँ जी का आवाहन कर दीमक वाली जगह पर थोड़ा मीठा पानी अर्पित करें और पापों की क्षमा करें ।
* जब किसी का कोई कार्य नहीं बन रहा हो तो 4 अगरबत्ती जलाकर अगरबत्ती की जलती की लौ पर खस और गुलाब के इत्र की बूंदें डाले और अपने कार्य के लिए निवदन करें " ननुआँ जी आप आइये और खस और गुलाब का इत्र स्वीकार करें और जिन्हें यह स्वीकार करना हो उन्हें करायें तथा हमारा काम…. .. कराइए और आप भी कृपा कीजिये । "
* अगर किसी व्यक्ति का कोई काम किसी भी तरीके से नहीं हो रहा हो तो वह वट वृक्ष के तने के चारो ओर 7 बार कलावा लपेट दे और उसके नीचे एक घी का दीपक जल दें । तत्पश्चात अगरबत्ती जलाकर कार्य के लिए प्रार्थना करें ।
* अगर किसी का किरायेदार कहने पर भी घर खाली नहीं कर रहा हो तो वह माँ दुर्गा के मन्दिर में जाकर सात अगरबत्ती जलाकर ननुआँ जी का आवाहन करें और 7 पेड़े , 3 बेसन के लड्डू का भोग दें । शुद्ध घी के चार दीपक जलायें । ननुआँ जी से अपना घर खाली कराने का निवदन करें । तीन दिन तक यहाँ कार्य करें ।
* लड़कियों के शादी के लिए तम्बाकू का एक पान प्रत्येक सोमवार को 4 अगरबत्ती लगाकर शंकर भगवन को भेंट करके मन्दिर में छोड़ दें और निवदेन करें " ननुआँ जी आप आइये, भगवान शंकर जी को भोग - भेंट दिलाइये और हमें उचित घर - वर शीघ्र दिलाइये " ।
* जन्म कुण्डली के अनुसार ग्रह शादी में अड़चन पैदा कर रहा हो उसके लिए निम्न उपाए करें -
चौकोर लाल कपड़े पर चरों ओर गोटा लगायें तथा बीच में गोटे से एक बड़ा स्वस्तिक बनाये तथा कपड़े और स्वस्तिक के केंद्र में उस ग्रह का प्रथम अक्षर गोटे से लिखे जिसकी शान्ति होनी है ( उधारण के लिए सूर्य के लिए 'सू ') । रोली - चावल से बीच में तिलक करें और घी का दीपक एक कोने में जलाये और 4 अगरबत्ती जलाकर ननुआँ जी से निवेदन करें कि यह पूजा कराइये और हमें उचित घर - वर शीघ्र दिलाइये ।
शादी होने तक या पूजा प्रतिदिन करें और शादी होने के बाद इस सामग्री को या तो देवी मन्दिर में रख दें या किसी साफ़ बहते जल में बहादें । ( माहवारी के दिनों में स्त्री यह पूजा न करें, घर का अन्य सदस्य उस लड़की के नाम लेकर उपरोक्त विधि से प्रार्थना करें )
* बच्चों के भविष्य के लिए प्रत्येक माँ - बाप को चाहिए कि वह एक पूजा का पान तथा साबुत सुपाड़ी देसी घी का बूंदी और बेसन का लड्डू लेकर 7 अगरबत्ती जलाकर ननुआँ जी का आवाहन कर निवदेन करें " यह भोग - भेंट गणेश जी को दिलवाइए और हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाइये "।
* जाने - अनजाने हम से विध्या सामग्री का अपमान हो जाता है इसके लिए ननुआँ जी कहतें हैं कि हमें 4 अगरबत्ती जलाकर तथा यथा शक्ति कॉपी और लेखनी ( पेंसिल या पैन ) लेकर मलाई के लड्डू का भोग लगाकर ननुआँ माँ सरस्वती से अपने पापों केलिए क्षमा माँगनी चाहिए और सद्बुद्धि माँगनी चाहिए ।
* बच्चे परीक्षा के समय 4 अगरबत्ती लगाकर निवेदन करें कि ननुआँ जी , माँ सरस्वती और चित्रगुप्त जी आप परीक्षा में हमारे साथ चलें और परीक्षा में हमारी सहायता करें तथा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कराएँ ।
* लक्ष्मी पूजन विधि -
एक नया लाल कपड़ा लेकर चौकी पर बिछायें और सूखे आटे से चौक बनाकर ऊपर से थोड़ा सा आटा छिड़क दें । सामग्री - दो लौंग ( साबुत ) , पेड़। , बताशे और पीला लड्डू ।
विधि - सर्वप्रथम 11 अगरबत्ती जलाकर ननुआँ लक्ष्मीनारायण भगवान का आव्हान करें और उनसे प्रार्थना करें की आप सभी लोग भोग ग्रहण करें एवं माँ लक्ष्मी जी की कृपा करिए और आप भी कृपा कीजिये ।
यह पूजा प्रतिदिन शाम को 8 बजे 8 दिन तक होनी है ।
Thursday, 21 February 2013
जन्म कुण्डली के दोष व उनका निराकरण
1 ) काल सर्प योग
नाग - नागिन का चाँदी का जोड़ा बनवाये । तत्पशचात शंकर जी के मन्दिर में जा कर उस जोड़े को जल से स्नान कराएँ और उस पर चन्दन का टीका लगाकर सफ़ेद नए कपड़े पर असन दें । फिर शिव परिवार को दूध और पानी से स्नान कराएँ , तिलक करें , पुष्प अर्पित करें और भोग लगायें तथा नाग - नागिन के जोड़े को स्थापित करें । पीले पुष्प अर्पित करें और एक कोरे सफेद कागज बगल में रखें । 11 अगरबत्ती लगाकर प्रार्थना करें-" ननुआँ त्रियम्बकेश्वर आप आइये और हमें काल सर्प योग से मुक्ति दिलाइये और आप भी कृपा कीजिये । " पहले बिछाये हुए कागज पर एक दिये में कच्चा दूध रखें बर्फी का भोग दें और घी का दीपक जलायें ।2) राहू का दोष या प्रकोप
पाँच प्रकार की देशी घी की मिठाई का एक- एक पीस लेकर एक सफेद कपड़े में बाँध कर उसे पत्तल पर रख कर ननुआँ जी का आवाहन करके प्रार्थना करें कि -" ननुआँ जी आप आइए और यह कार्य करा दीजिये एवं राहू के पाप, श्राप, और प्रकोप से मुक्ति दिलाइये और आप भी कृपा कीजिये। " उसके बाद उस भोग को जल में प्रवाहित करदें ।3 ) केतु का प्रकोप या दोष
- पाँच प्रकार की देशी घी से बनी मिठाई का एक - एक पीस लेकर एक नीले या लाल कपड़े में बाँध कर उसे पत्तल पर रख कर ननुआँ जी का आवाहन कर प्रार्थना करें कि -" ननुआँ जी आप आइये और यहाँ कार्य करा दीजिये एवं केतु के पाप, श्राप और प्रकोप से मुक्ति दिल दीजिये और आप भी कृपा कीजिये । "
- ननुआँ जी का आवाहन कर मछलियों को आटे की गोलियाँ बना कर 11 दिन तक खिलायें और प्रार्थना करें कि " ननुआँ जी आप आइये और मीन मत की सेवा करा दी जिए और इनके पाप, श्राप और प्रकोपों से मुक्ति दिलाइये और आप भी कृपा कीजिये । "
- ननुआँ जी का आवाहन कर चिड़ियों को दाना/चावल 11 दिन तक खिलायें और प्रार्थना करे कि " ननुआँ जी आप आइये ,पक्षियों की सेवा करिये और इनके पाप, श्राप और प्रकोप से मुक्ति दिलाये और आप भी कृपा करें । "
4) चन्द्रदेव का प्रकोप / दोष
ननुआँ जी का आवाहन कर निवेदन करें कि " ननुआँ जी आप आइये और चन्द्र देव की सेवा करा दीजिये एवं इनके पाप श्राप से मुक्ति दिलाइये और आप भी कृपा कीजिये । " तत्पश्चात एक चाँदी का चन्द्रमा शिवजी के मन्दिर में अर्पित कर शिव जी और चाँदी के चन्द्रमा का तिलक करें । बर्फी का भोग दें तथा घी का दीपक जलायें।
5 ) शनिदेव का प्रकोप/दोष
शनिवार को हनुमानजी को चमेली के तेल का चोला चड़ाए ।
शनिदेव के मन्दिर में सरसों के तेल का दीपक जलायें जिसमे दो - तीन नई लोहे की कील, काले तिल व राई डाली हो और ननुआँ जी का अवह कर निवेदन करें कि " ननुआँ जी आप आइये और शनिदेव की सेवा करा दीजिये और इनके पाप , श्राप और प्रकोप से मुक्ति करिये और आप भी कृपा कीजिये। "
इनके आलावा कोई और ग्रह कष्टकारी हो तो ननुआँ जी द्वारा दृष्टि प्रदान उनके शिष्यों से संपर्क कर सकते हैं । ननुआँ ने बड़े ही आसान उपाए एवं प्रचलित व्रत बताये है जो एक गरीब व्यक्ति भी कर सकता है । ननुआँ जी कभी कोई रत्न नहीं बताते हैं।
Wednesday, 20 February 2013
पाप कर्म और उनके प्रायश्चित हेतु उपाय
प्रत्येक पाप के प्रायश्चित हेतु अलग - अलग उपाय और भोग हैं जो इस लेख में आगे लिखे हैं , चार अगरबत्तियाँ जलाकर ननुआँ जी का आवाहन करके उनसे से निवेदन करें - " ननुआँ जी आप आइए और यह............ कार्य करा दीजिये तथा जिने ये भोग भेंट दिलाना हो दिलाइये और हमें इनके पाप, श्राप , प्रकोप से क्षमा करिए तथा आप भी कृपा कीजिये । "
आवाहन विधि - http://nanuachaprasi.blogspot.in/2013/02/4-21-4-invocation-technique-any-person.html
- यदि चीटी और चीटे मरे हैं तो २१ दिन मीठी पंजरी( घी में आटा भून कर चीनी मिलाये ) का भोग दें |
- जूते / चप्पलों से अनेक जीव मर जाते हैं इसलिए महीने में एक बार सारे जूते /चप्पलों को इकठ्ठा कर ननुआँ जी का आवाहन कर के इन पर पीले फूल , जल ,मीठे का भोग दे और माफ़ी मांगे।
- पेड़ - पौधे, फल-सब्जी , अनाज को काटने से पाप लगता है इसलिए एक बाल्टी में थोड़ी सी चीनी डाल ननुआँ जी से पाप मुक्ति की प्राथना करें और उस पानी को हरे-भरे तथा सुखें पौधौं में डाले। इससे पूरा देश हराभरा हो जायेगा ।
- चूहे, बिल्ली, या कुत्ता मारने पर या उनको घर से बाहर छुड़वाने २१ दिन तक आव्हान कर उनको को दूध - रोटी रखें और पापों की क्षमा माँगे ।
- कोई भी पक्षी मारा हो तो २१ दिन दाना खिलाओ, और अगर तोते का पाप हो तो तोते को मिर्च और अमरुद खिलाये और माफ़ी मांगे ।
- खरगोश मारा हो या सपने में दिखा हो तो २१ दिन तक ननुआँ का आवाहन कर घास - फूस या रोटी खरगोश खिलाओ ।
- बकरा-बकरी , भैंस - भैंसे का पाप हो या मारा पीटा हो तो २१ दिन तक आवाहन कर रोटी / चना पशु के आहार के अनुसार दें और उनसे माफ़ी मांगे ।
- यदि बैल , गाय, बछड़ा का पाप हो तो ननुआँ जी का आवाहन कर प्रार्थना करें कि " कामधेनु माँ / नन्दी जी को भोग भेट दिलायें और इनके पाप, श्राप, प्रकोपों से हमें क्षमा कराएँ और आप भी कृपा करें। "
- मेंढक का पाप होने पर २१ दिन तक उन्हें जलेबी खिलाये ( तालाब या नाली के किनारे जहाँ वह मिले )।
- यदि सुअर का पाप है तो 7 दिन तक ननुआँ जी का आवाहन कर वाराह देव का भोग लगायें और सुअर को खिलाएँ । सुअर का पाप होने पर व्यक्ति के आचार , विचार , कर्म गन्दे हो जातें हैं। प्रायश्चित करने पर आचार - विचार और कर्मों में शुद्धि आती है ।
- यदि पति पत्नी में व्यर्थ का क्लेश हो तो ननुआँ जी का आवाहन कर किसी पात्र में कपूर जलाकर 8 जोड़े फूल वाली लौंग के देशी घी के साथ ननुआँ लक्ष्मण तथा उर्मिला जी का नाम लेकर अग्नि में आहुति दें ।
- यदि कोई मनुष्य अहंकारी है तो घर का कोई भी व्यक्ति 5 पेड़े लेकर ननुआँ जी का आवाहन कर उनसे प्रार्थना करे कि ननुआँ जी आप आइये और रावन तथा उसके परिवार को भोग दिलाइये और ............( अहंकारी व्यक्ति का नाम ) को अहंकार के मुक्ति दिलाइये।
- यदि किसी ने साँप मारे हों या मरवाया हों या स्वपन में साँप देखा हो तो वह 21 दिन तक ननुआँ जी का आवाहन कर साँप का कच्चे दूध का भोग लगायें और सिर्फ पहले दिन एक सवा मीटर सफ़ेद कपड़ा पूजा में रखें और अगले दिन किसी अपरिचित गरीब को देदें । ( क्यों कि साँप को प्रत्यक्ष दूध पिलाना सम्भव नहीं है इसलिए कच्चे दूध की कटोरी को किसी मन्दिर में रखदें या फिर एक रात मुंडेर पर रहने दें फिर उसे अगले दिन किसी पौधे में डाल दें जिसकी पूजा नहीं होती । )
- केले के पत्ते कटाने या कटवाने के पाप का प्रायश्चित करने हेतु एक घी का दीपक , एक बेसन का लड्डू और एक लोटा जल में चीनी - चावल डाल कर 4 अगरबत्ति जलाकर ननुआँ ब्रहस्पति गुरु का आवाहन कर उनसे निवदेन करें कि " हम ने केले के पेड़ और पत्ते काटे या कटवाए हैं उसके लिए हम माफी माँगते हैं हमें माफ़ करें और भोग स्वीकार करें "। ननुआँ जी कहते हैं की यदि किसी भी कारण से केले के पेड़ या पत्ते को काटना या कटवाना पड़े भले पूजा के लिए ही तो पहले ननुआँ जी का वाहन करें फिर क्षमा माँग कर आज्ञा लेकर ही पत्ता तोड़ें ।
- तुलसी तो ओटा कर पीना पाप है इसके उपाए हेतु आवाहन कर एक घी का दीपक, थोड़ा मीठा पानी और कुछ मिष्ठान दे कर ननुआँ तुलसी माँ से माफ़ी मागें ।
- माँ गंगा जी का प्रकोप - यदि आप ने किसी जलाशय या पवित्र नदी को दूषित किया है ( उसमें साबुन लगा कर नहाना , मल - मूत्र त्यागना या मासिक धर्म के समय इनमें नहाना ) तो सवा लीटर कच्चा दूध लेकर उसमे एक पेड़ा डाल कर ननुआँ गंगा जी का आवाहन कर क्षमा याचना करें और उस दूध और पेडे को नदी में प्रवाहित कर दें ।
- पीपल का पेड़ कटाने या कटवाने के पाप का प्रायश्चित करने हेतु ननुआँ जी का आवाहन कर एक घी का दीपक जलायें , थोड़ा मीठा पानी और दही - पेड़ा का भोग लगायें और क्षमा याचना करें ।
- ननुआँ जी कहते हैं कि ज्यादा तर घरों में इसलिए तकलीफ है क्यों कि उनके आउत पित्र अतृप्त हैं इसके लिए ननुआँ जी कहते की रोज उनके नाम का शुद्ध भोजन निकालना चाहिए और फिर उसे गाये को खिलादेना चाहिए । तथा कोई भी वस्त्र या वास्तु नई आये तो ननुआँ जी का आवाहन कर उनसे प्रार्थना करें की ननुआँ जी आप आइये और हमारे आउत - पितरों को यह भोग भेंट दिलवाइए आप कृपा करें और उनकी कृपा करवाइए ।
- मछली मारने के पाप के प्रायश्चित हेतु 21 दिन तक ननुआँ जी का आवाहन कर आटे की गोलियाँ बनाकर मछालियों को खिलायें ।
Tuesday, 19 February 2013
पापों के प्रायश्चित हेतु हवन
पापों के प्रायश्चित हेतु हवन करने के लिए पहले बताई जा चुकी विधि से हवन करें , फिर परिवार में जितने सदस्य हों उतनी संख्या में गरी के सूखे गोले लें और उनके ऊपर का छोटा सा हिस्से काट कर ढक्कन हटा दें और जल से धोकर उसमें देसी घी ,मिष्ठान डाल कर निवेदन करें -
"हे आकाश, पाताल, पृथ्वी पर रहने वाले देवी-देवताओं , आहूतों - पित्रों , राक्षसों यह भोग ग्रहण करें और हमारे और गुरुदेव के बीच से हट जायें और उनसे हमारा सीधा संपर्क होने दें "
इसके पश्चात पापों के प्रायश्चित हेतु ननुआँ जी से प्रार्थना करें और निम्नलिखित मंत्र का उच्चारण करने के बाद गोले को ढक्कन से बन्द करने के बाद हवन कुण्ड में डाल दें -
मंत्र -
श्री गणेश ॐ ब्रह्म सच्चिदानंद महालक्ष्मी जी
संचित पापं श्रापं प्रकोपम विनिश्यामी
वनखण्ड।य नमः ननुआँ नमामि नमो नमः ।
यदि किसी प्राणी ने छिपकली , जुएँ , खटमल, दीमक, तिलचट्टे आदि मरे हों तो 3 बताशे लेकर उसमें उंगली से थोड़ा सा खून ( 1 - 2 बून्द ) निकाल कर लगा दें और ऊपर लिखे मंत्र पढ. कर तीनों बताशे हवन कुण्ड में डाल दें और सम्बन्धित प्राणियों से क्षमा माँगे ।
( खून निकलने के लिये नई इंजेक्शन की सूई का ही इस्तिमाल करें , और इक बार एक ही व्यक्ति पर इस्तमाल करें फिर उसे फेक दें )
Monday, 18 February 2013
हवन विधि
हवन करने हेतु सर्वप्रथम ननुआँ जी के चित्र पर हल्दी, चूने और चावल से तिलक करें फिर फूलमाला चढ़।ये । तदुपरांत 5 अगरबत्ती जलाये 1 आड़ी और 4 खड़ी; फिर 1 बार ॐ गणेशाये नमः तथा 21 बार अलखनिरंजन का जाप करें और उसके बाद में 21 बार ननुआँ जी का जाप करें, फिर जय मार्गी गुरु, जय सद गुरु, जय ब्राह्म देव , जय गुरुदेव , जय ईष्ट देव/देवता , जय कुल देवी /देवता बोलें और स्वामी कार्तिकेय जी और गणेश जी को ननुआँ जी के साथ आमंत्रित करें । अब गणश वन्दना करें ।
इसके बाद पृथ्वी पूजन करें , नव ग्रहों का पूजन करें, स्थानी शक्तियों का आवाहन करें, उनको आसन दे , भोग- भेंट दें । एक घी का दीपक जलायें । ननुआँ जी के लिए एक तम्बाकू का तथा एक सादा पान भेंट करें ।
हवन करते समय अपने गुरु, ईष्ट, कुल देवी/देवता , पृथ्वी माता, ब्रह्मा जी, विष्णुजी, शिवजी, गौरीजी, गणेशजी, हनुमानजी, स्थानिय शक्तियों को आहुति दें और अपने ईष्ट के मंत्र से यथाशक्ति आहुति दें । इसके इलावा अन्य किसी शक्ति की आहुति देनी है तो उनकी भी आहुति दें ।
पूजन सामग्री - हवन सामग्री, गारी का गोला, देशी घी, कपूर, आम या छेवले की लकड़ी, 1 पूजा का पान - मीठा ,1 पान सादा, 1 पान तम्बाकू का, मेवा, फूलमाला, अगरबत्तियाँ, गुलाब एवं खस का इत्र ।
भोग - मलायी का लड्डू, बेसन का लड्डू , बूंदी का लड्डू , बर्फी , सोनपपड़ी, देशी घी में बना सूजी का हलुआ , रस्माली , काला एवं सफेद रसगुल्ला व नमकीन।
जितने लोग हवन करने के लिये तैयार हैं वे एक-एक अगरबत्ती जलाकर 1 बार श्री गणेशाय नमः और 21 बार ननुआँ जी - ननुआँ जी का जाप करें फिर आहुति दें । आहुतियाँ देते समय क्रम से निम्नलिखित मंत्रो का उच्चारण करें उसके बाद अगर कोई और मंत्र की आहुति देनी है तो वह दें सकते हैं ।
1) ॐ नमः शिवाय वनखण्ड।य नमः ननुआँ नमामि नमो नमः ।
2) ॐ जय बड़े - छोटे सरकार माताजी वनखण्ड।य नमः
ननुआँ नमामि नमो नमः ।
3)ॐ जय महाकाली माँ महाकालकालाये नमः वनखण्ड।य नमः
ननुआँ नमामि नमो नमः ।
4) ॐ ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे नमः वनखण्ड।य नमः
ननुआँ नमामि नमो नमः ।
5) ॐ जय रामराजाय सीता माता हनुमतये नमः वनखण्ड।य नमः
ननुआँ नमामि नमो नमः ।
6) ॐ त्रियाम्बकं यजामहे सुगन्धिम पुष्टिवर्धनम ।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय माम्रतात वनखण्ड।य नमः
ननुआँ नमामि नमो नमः । ।
7 ) ॐ जय टीले वाली माँ वनखण्ड।य नमः ननुआँ नमामि नमो नमः ।
हवन / पूजा कर ते समय 1 अगरबत्ती आड़ी जरुर लगाये इससे एक सुरक्षा कवच बन जाता है और अवांछनीय शक्ति परेशान नहीं करती । हवन करने के इच्छुक व्यक्ति हवन सामग्री में चीनी, काले तिल, मेवा , घी, मिला कर उपरोक्त विधि से हवन करें । हवन के बाद हवन कुण्ड में भोग दें । उपस्थित शक्तियों को भी भोग और जल दें ।
Saturday, 16 February 2013
पूजन विधि
जिस प्रकार पूजन हेतु गणपति भगवान की आराधना आवश्यक है उसी प्रकार भक्त/साधक के लिये ईष्ट पूजा भी अनिवार्य है । यह जरुरी नहीं कि आप जिस देवी/ देवता की पूजा/साधना करते हों वाही आप के ईष्ट देव हों ।अपने ईष्ट की जानकारी आप ननुआँ जी के कृपा पात्र दृष्टि वाले शिष्य से कर सकते हैं अथवा किसी अन्य सक्षम ज्ञानी जिसे यह बताने की शक्ति हो। जो अपने गुरु को साथ लेकर किसी भी देवी/देवता , त्रिलोकी नाथ भगवान की आराधना करेगा तो उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होगी।
साधक अपने ईष्ट के नाम के साथ -"वनखण्ड।य नमः ननुआँ नमामि नमो नमः" का जाप / हवन करें तो कल्याण अवश्य होगा। यदि किसी के ईष्ट भगवान शंकर हैं तो उसके लिये "ॐ नमः शिवाये वनखण्ड।य नमः ननुआँ नमामि नमो नमः" मंत्र होगा । यही मंत्र जाप और पूजा दोनों के लिये अभीष्ट फलदायक होगा ।
वनखण्ड।य से तात्पर्य शिवजी से है । जिसकी स्थापना पाण्डवों ने महाभारत काल में पावन स्थली दतिया में वर्तमान में पीताम्बरा पीठ मन्दिर प्रांगण में की थी । इसी परिसर में माँ पीताम्बरा और श्री धूमावती माँ के सिद्ध मन्दिर भी है , वासर मिलने पर इनके दर्शन अवश्य करें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)